ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने लिस्ट-A क्रिकेट में लगाया सबसे तेज दोहरा शतक, बनाए कई रिकार्ड्स
एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाने वाला ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप में ट्रेविस हेड ने इतिहास रच दिया है। एडिलेड में खेले गए मैच में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हेड ने 230 रनों की शानदार पर खेली। यह उनके लिस्ट-A करियर का दूसरा दोहरा शतक है और वह एक से अधिक दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके द्वारा बनाए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा और अली ब्राउन की एलीट सूची में शामिल हुए हेड
इससे पहले हेड ने 2015 में मार्श कप में ही अपने लिस्ट-A करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 202 रनों की पारी खेली थी। बता दें रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं इंग्लैंड के अली ब्राउन सरे की ओर से लिस्ट-A क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाए हैं।
हेड ने बनाए ये रिकार्ड्स
हेड ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में दो दोहरे शतक (लिस्ट-A में) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। हेड द्वारा बनाए गए 230 रन लिस्ट-A क्रिकेट में छठा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। हेड की पारी मार्श कप के इतिहास में डार्सी शॉर्ट (257) के बाद दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने सिर्फ 114 गेंदों में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। यह लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड है।
ऐसा रहा है हेड का अंतरराष्ट्रीय करियर
हेड अब तक 42 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 1,273 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं। हेड ने आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए एकदिवसीय क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब से उन्होंने 21 लिस्ट-A पारियों में 63.11 की औसत और 121.75 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 1136 रन बना लिए हैं।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों (डकवर्थ लुईस) से जीता मैच
हेड ने 127 गेंदों में 28 चौकों और आठ छक्कों की बदौलत 230 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवरों के बाद 391/8 का बड़ा स्कोर बनाया। हेड के अलावा जेक वेदराल्ड ने 97 रनों की पारी खेली। बारिश के खलल के कारण दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पूरे ओवर नहीं खेल सकी और क्वींसलैंड को 44 ओवरों में 380 रनों का नया लक्ष्य मिला। जवाब में क्वींसलैंड 312 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।