WTC फाइनल: भारत के खिलाफ मुकाबले में ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तैयार है। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया पहली बार इस फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है। उनके सामने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मजबूत भारतीय क्रिकेट टीम है। WTC 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष पर रहते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। 7 जून से होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश पर नजर डालते हैं।
उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। भले ही वार्नर का पिछले कुछ समय टेस्ट में अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन उसके बावजूद उन पर भरोसा जताया जा सकता है। दूसरी तरफ ख्वाजा ने टेस्ट में हालिया समय में कमाल किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट में 180 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
ऐसा हो सकता है शीर्षक्रम और मध्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया से नंबर 3 पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करेंगे। वह पिछले कुछ समय से विश्व क्रिकेट में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अन्य बल्लेबाज हो सकते हैं। टेस्ट करियर में रनों का अम्बार लगा चुके स्मिथ को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद हैं। वह भारतीय टीम के खिलाफ 65 की औसत से 1,887 रन बना चुके हैं। सम्भवतः मध्यक्रम में हेड बल्लेबाजी करते दिखेंगे।
ग्रीन होंगे ऑलराउंडर, कैरी होंगे विकेटकीपर
कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की टीम से इकलौते ऑलराउंडर हो सकते हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी का उम्दा विकल्प भी देते हैं। विकेटकीपर में कंगारू टीम एलेक्स कैरी के साथ जा सकती है। उन्होंने 19 टेस्ट में 1 शतक और 3 अर्धशतकों की मदद से 689 रन बना चुके हैं। उनके अलावा 15 सदस्यीय टीम में जोश इंग्लिश दूसरे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी आक्रमण
जोश हेजलवुड फिटनेस कारणों से इस फाइनल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर माइकल नेसर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, कप्तान कमिंस यह स्पष्ट कर चुके हैं कि स्कॉट बोलैंड को फाइनल में मौका मिलेगा। ऐसे में कंगारू टीम में कमिंस, मिचेल स्टार्क और बोलैंड तेज गेंदबाज होंगे, जबकि नाथन लियोन इकलौते स्पिन गेंदबाज होंगे। बता दें, लियोन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट (116) लेने वाले खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।