LOADING...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे छोटे स्कोर, 62 रन पर हो चुकी ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कई बार निराश किया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे छोटे स्कोर, 62 रन पर हो चुकी ऑलआउट

Sep 17, 2025
06:09 pm

क्या है खबर?

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम हमेशा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है, लेकिन इस प्रारूप में कई बार उसे शर्मनाक हारों का भी सामना करना पड़ा है। दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया कुछ मौकों पर बेहद छोटे स्कोर पर सिमट गई है। ऐसे में आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में उसके द्वारा बनाए गए सबसे छोटे टीम स्कोर पर एक नजर डाल लेते हैं।

#1

62 रन बनाम बांग्लादेश, 2021 

साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ कंगारू टीम 62 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ये मुकाबला मीरपुर में खेला गया था। बांग्लादेश ने पहली पारी में सिर्फ 122/8 का स्कोर बनाया था। ऐसा लगा ऑस्ट्रेलिया आसानी से ये लक्ष्य प्राप्त कर लेगा, लेकिन 13.4 ओवर में टीम सिर्फ 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 1 मेडन के साथ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

#2

79 रन बनाम इंग्लैंड, 2005

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 79 रन पर ऑलआउट हुई थी। साउथैम्पटन में खेले गए उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी। उसने 179/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। पूरी टीम 14.3 ओवर में ही पवेलियन लौट गई थी। इंग्लैंड के लिए जॉन लुईस ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

#3

86 रन बनाम भारत, 2014 

साल 2014 के टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 86 रन पर ऑलआउट हुई थी। मीरपुर में खेले गए उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 159/7 का स्कोर बनाने में सफल रही थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 16.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी। रविचंद्रन अश्विन उस मुकाबले में छा गए थे। उन्होंने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया 73 रन से हारी थी।

#4

89 रन बनाम पाकिस्तान, 2012 

सूची में चौथा सबसे छोटा स्कोर 89 रन है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में ये स्कोर बनाया था। ये मुकाबला दुबई में खेला गया था। कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 19.3 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए थे। सोहेल तनवीर ने 2.3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान ने 14.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया