Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का जलवा, भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का जलवा, भारत के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि

Mar 19, 2023
08:13 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। भारत के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। यह केवल दूसरा मौका है जब भारत के खिलाफ भारत में वनडे में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। गौरतलब है कि दोनों ही बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने ही किया है। 2009 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया था।

आंकड़े

2009 में इन गेंदबाजों ने किया था कमाल

विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। सीन एबॉट ने 3 और नाथन एलिस ने 2 विकेट हासिल किए।2009 में भी विकेटों का कॉलम ऐसा ही था। गुवाहाटी में खेले गए उस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डग बोलिंगर ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए थे। मिचेल जॉनसन ने 3 और शेन वॉटसन ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।