Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ओपन: एरिना सबालेंका ने जीता खिताब, एलेना राइबकिना को दी मात
एरिना सबालेंका ने पहली बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया है (फोटो: ट्विटर/@josemorgado)

ऑस्ट्रेलिया ओपन: एरिना सबालेंका ने जीता खिताब, एलेना राइबकिना को दी मात

Jan 28, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

बेलारूस की एरिना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। 24 साल की इस खिलाड़ी ने कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। मेलबर्न स्थित रॉड लेवर एरीना में उन्होंने पहला सेट 6-4 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 6-3 से जोरदार वापसी की। मुकाबला एक-एक की बराबरी पर आया। तीसरे और निर्णायक सेट को सबालेंका ने 6-4 से अपने नाम करते हुए खिताब जीत लिया।

पहला खिताब

सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 

सबालेंका ने सीजन की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा है। विश्व में पांचवें नंबर की इस खिलाड़ी ने 2023 में अब तक 11 मैच खेले हैं और एक भी मैच गंवाया नहीं है। उन्होंने WTA 500 इवेंट के फाइनल में लिंडा नोस्कोवा को हराकर एडिलेड इंटरनेशनल वन खिताब जीता था। सबलेंका पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं और अब 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।

हेड टू हेड 

चौथी बार दोनों खिलाड़ियों का हुआ था आमना-सामना

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह चौथा मुकाबला था। चारों मैच सबालेंका ने ही जीते हैं। किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में दोनों पहली बार आमने-सामने थीं। इससे पहले राइबकिना और सबालेंका के बीच जुलाई 2021 में विंबलडन के चौथे राउंड में मुकाबला हुआ था। इसके अलावा जनवरी, 2021 में दोनों अबू धाबी टेनिस ओपन के क्वार्टर फाइनल और सितंबर, 2019 में वुहान ओपन के क्वार्टर फाइनल में भिड़ी थीं। एक भी मैच अभी तक राइबकिना नहीं जीत पाई हैं।

रिकॉर्ड

पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक सेट में मिली हार

सबालेंका को आज खिताबी मुकाबले में एक सैट में हार झेलनी पड़ी। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के दौरान उनकी पहली सैट हार थी। इससे पहले उन्होंने सभी मैचों को दो सेटों में ही अपने नाम कर लिया था। सेमीफाइनल में उन्होंने पोलैंड की मैग्डा लिनेट को हराया था। पिछले साल वह US ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थीं, लेकिन वहां उन्हें हार मिली थी। वह दो बार महिला डबल्स के ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चुकी हैं।

टेनिस

पुरुष एकल का मुकाबला रविवार को

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास और चौथी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ट्रॉफी के लिए खेलने उतरेंगे। नौ बार के ATP टूर चैंपियन सितसिपास ने सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को हराया था। वहीं 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने सेमीफाइनल में अमेरिकी टॉमी पॉल को 7-5, 6-1, 6-2 से हराया था।