ICC रैंकिंग (वार्षिक): टी-20 में शीर्ष पर भारत, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीमों की वार्षिक रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत ने टी-20 में नंबर एक टीम के रूप में 2021-22 सीजन का समापन किया है। वहीं टेस्ट रैंकिंग में भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है। इनके अलावा न्यूजीलैंड की टीम वनडे में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम बनी हुई है। बता दें मई 2019 से अब तक की सीरीज के आधार पर रैंकिंग तय हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
270 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर है भारत
टी-20 में भारतीय टीम के 270 रेटिंग अंक है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (265) से पांच ज्यादा हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के 261 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में निराशजनक प्रदर्शन के बाद द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में उम्दा खेल दिखाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है, जिनके 253 रेटिंग अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (251), न्यूजीलैंड (250) और वेस्टइंडीज (240) अन्य टीमें हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछली तीन टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्लीन स्वीप किया है। ये तीनों सीरीज भारत ने अपने घर पर खेली हैं।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया है नंबर वन
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में मजबूती के साथ पहले नंबर की टीम बनी हुई है। इंग्लैंड को एशेज में 4-0 से हराने वाली कंगारू टीम के 128 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टीम इस सूची में 119 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के बाद क्रमशः न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान मौजूद हैं। इंग्लैंड 88 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है जो 27 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे कम रेटिंग है।
वनडे में न्यूजीलैंड है शीर्ष पर
वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड 125 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। श्रीलंका और पाकिस्तान को घरेलू वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर खुद को मजबूती से खड़ा किया है। इंग्लिश टीम के 124 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 107 रेटिंग अंको के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है। वहीं भारत (105), पाकिस्तान (102), दक्षिण अफ्रीका (99) और बांग्लादेश (95) अन्य टीमें हैं।