हॉकी वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने की विजयी शुरुआत, चीन ने इंग्लैंड को चौंकाया
शुक्रवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में डिफेंडिग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड को 2-1 से मात दी। वंही पहली बार हॉकी वर्ल्ड कप खेल रही चीन ने इंग्लैंड को 2-2 के ड्रॉ पर रोककर सबको चौंका दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम ब्रैंड और चीन के लिए डू टलेक ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता।
ऑस्ट्रेलिया ने की विजयी शुरूआत
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड मुकाबले में मैच के 11वें मिनट में ही ब्लेक गोवर्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी। हालांकि आयरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में शेन ओ डोनोघुए के गोल की बदौलत मैच में वापसी कर ली थी। तीसरे क्वार्टर की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार तरीके से की। कोरी वेयर ने डिफेंस को चीरता हुआ शानदार पास किया जिस पर टिम ब्रांड ने शानदार फिनिश करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच विनिंग गोल दिला दिया।
चीन ने इंग्लैंड को चौंकाया
इंग्लैंड बनाम चीन मुकाबले में मैच के पांचवें मिनट में ही गुओ जिआओपिंग ने शानदार स्किल दिखाते हुए चीन को बढ़त दिला दी। हालांकि 14वें मिनट में मार्क ग्लेगहोर्ने ने पेनल्टी पर गोल दागकर इंग्लैंड की वापसी कराई। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। चौथे क्वार्टर की शुरूआत में अंसेल ने गोल दागते हुए इंग्लैंड को बढ़त दिला दी लेकिन मैच खत्म होने से दो मिनट पहले डू टलेक ने गोल दागते हुए मैच टाई करा दिया।
पूल D में आज खेले जाएंगे 2 मुकाबले
भुवनेश्वर में खेले जा रहे पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के चौथे दिन पूल D में दो मुकाबले खेले जाने हैं। विश्व में चौथी रैंकिंग वाली नीदरलैंड के सामने 12वीं रैंकिंग वाली मलेशिया होगी और इनका मुकाबला शाम 5:00 से खेला जाएगा। मलेशिया अपने सबसे मशहूर कोच रोलैंट ओल्टमांस के अंडर खेलने वाली है। शाम 7:00 बजे से छठी रैंकिंग वाली जर्मनी और 13वीं रैंकिंग वाली पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला होने की पूरी संभावनाएं हैं।