टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बनाया सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की है। एडिनबर्ग में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154/9 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड की 80 रन की पारी की बदौलत 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले ओवर्स में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में जोड़े 113 रन
हेड ने जोरदार अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से मिचेल मार्श ने भी विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बटोरे। इस जोड़ी ने मिलकर शुरुआती 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 113/1 तक पहुंचा दिया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है। मार्श ने 12 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया सिर्फ ऐसी दूसरी टीम बनी है, जिसने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में 100 से अधिक रन बनाए हैं। कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि प्रोटियाज टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में शुरुआती 6 ओवर में 102 रन जोड़े थे। उस मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया का यह पावरप्ले का स्कोर टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने पॉवरप्ले के बाद 56/2 का स्कोर बनाया। सधी हुई शुरुआत के बाद कप्तान रिची बेरिंगटन ने 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन बनाकर टीम को 154/9 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से सीन एबॉट ने 3 विकेट लिए। जवाब में अपना डेब्यू कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हेड और मिचेल मार्श (39) की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।