लगातार चौथी बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी ऑस्ट्रेलिया, नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज है जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। यह किसी एक ही टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीसरी लगातार सबसे अधिक सीरीज हार हो गई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1882-90 के बीच लगातार सबसे अधिक 7 टेस्ट सीरीज गंवाई थी। वहीं 1984-92 के बीच वेस्टइंडीज ने उन्हें लगातार 5 टेस्ट सीरीज में हराया था।
2017 में शुरू हुआ था भारत का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह दबदबा 2017 में शुरू हुआ था जब अपने घर में उन्होंने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाकर भारत ने लगातार 2 बार सीरीज जीती। 2019 और 2021 में भारत ने 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ लगातार 3 सीरीज जीतना सर्वश्रेष्ठ रहा है। उन्होंने ऐसा 1947-60 के बीच किया था।