विशेषज्ञ स्पिन कोच के बिना पाकिस्तान दौरे पर जा सकता है ऑस्ट्रेलिया
आगामी पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बिना किसी विशेषज्ञ स्पिन कोच के जा सकती है। लगभग एक दशक में यह पहला मौका होगा जब कंगारू टीम एशिया के किसी दौरे पर स्पिन विशेषज्ञ कोच या सलाहकार के बिना जाएगी। दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया चंद दिनों में पाकिस्तान के लिए निकल सकती है और यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया किसी को अंतरिम रूप से भी नियुक्त नहीं कर पा रही है।
इस कारण मुश्किल में फंसी है ऑस्ट्रेलिया
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच श्रीधरन श्रीराम लंबे समय से स्पिन गेंदबाजी का काम देखते आ रहे हैं, लेकिन वह पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे। श्रीराम के दौरे पर नहीं जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के सामने संकट खड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व कीवी कप्तान डेनिएल वेटोरी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बेहद कम समय होने के कारण वेटोरी के साथ बात पक्की नहीं हो पाई है।
2017 में भारत दौरे पर अहम साबित हुए थे श्रीराम
2017 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर श्रीराम की भूमिका काफी अहम रही थी क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स की काफी मदद की थी। पुणे में ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जितानें में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने अहम भूमिका निभाई थी। मैच में 12 विकेट लेने वाले स्टीव ने अपनी सफलता का श्रेय श्रीराम को दिया था और बताया था कि उनकी टिप्स के कारण उन्हें सफलता मिली है।
2013 में भारत दौरे पर बिना कोच के ऑस्ट्रेलिया ने झेला था क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2013 में बिना किसी सलाहकार या विशेषज्ञ स्पिन कोच के एशिया दौरा किया था। भारत के दौरे पर गई कंगारू टीम को 4-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही ऑस्ट्रेलिया के लिए परिस्थितियां भारत जैसी ही रहने वाली हैं। ऐसे में कोच या सलाहकार की गैरमौजूदगी टीम की चिंता बढ़ाने का काम करेगी।
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरु होगा। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 भी खेलेगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टेस्ट: 04-08 मार्च। दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च। तीसरा टेस्ट: 21-25 मार्च। पहला वनडे: 29 मार्च दूसरा वनडे: 31 मार्च। तीसरा वनडे: 02 अप्रैल। एकमात्र टी-20: 05 अप्रैल।