काफी व्यस्त रहेगा ऑस्ट्रेलिया का 2022-23 घरेलू सीजन, खेली जाएगी आठ घरेलू सीरीज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 2022-23 का घरेलू सीजन काफी व्यस्त रहने वाला है। साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।
घरेलू सीजन की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ होनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 विश्व कप से पहले वे कुछ टी-20 सीरीज भी खेलेंगे।
शुरुआत
अगस्त में शुरु होगा घरेलू सीजन
अगस्त के अंत में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। 28 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। 31 अगस्त को सीरीज का दूसरा और 03 सितंबर को सीरीज का आखिरी वनडे खेला जाएगा।
इसके बाद सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 06 सितंबर को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। 08 सितंबर को दूसरा और 11 सितंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज
टी-20 विश्व कप से ठीक पहले दो टी-20 सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
अक्टूबर में टी-20 विश्व कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली जानी है। 05 और 07 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
इसके बाद 09, 12 और 14 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के आठवें दिन ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलना है।
टेस्ट सीजन
नवंबर के आखिर में शुरु होगा टेस्ट सीजन
टी-20 विश्व कप समाप्त होते ही ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। नवंबर के आखिर में टेस्ट सीजन की शुरुआत होगी। 30 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला और 08 दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जाएगा। 26 दिसंबर से सीरीज का दूसरा और 04 जनवरी से अंतिम टेस्ट खेला जाना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इसकी तारीफ अभी कंफर्म नहीं हुई है। इस सीरीज के मैच 12, 14 और 17 जनवरी को खेले जा सकते हैं।