महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं टूर्नामेंट इतिहास के सभी सेमीफाइनल, ऐसा रहा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में उनका सामना भारतीय महिला क्रिकेट टीम से होने वाला है। आठवीं बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है और अब तक एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई हो। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
2009 में पहली बार खेले गए टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी। इसके बाद अगले 6 टूर्नामेंट में वे लगातार फाइनल में पहुंचे हैं। 2010, 2012 और 2014 में ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन बार चैंपियन बनी थी। 2016 में फाइनल में उन्हें वेस्टइंडीज ने हराया था। 2018 और 2020 में फिर उन्होंने लगातार दो बार खिताब जीता। अब वे दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश में हैं।