टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलिया फील्डर बने स्टीव स्मिथ, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के आखिरी दिन भारत को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा।
47वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 78 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली।
इसके साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा कैच (157) लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बन गए हैं।
आंकड़े
एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ा
स्मिथ ने जहां एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं मार्क टेलर की बराबरी भी कर ली है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने 168 टेस्ट की 287 पारियों में 196 कैच लपके।
इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्क वॉ हैं, जिन्होंने 128 टेस्ट की 209 पारियों में 181 कैच लिए थे।
उनके अलावा स्टीव स्मिथ-मार्क टेलर 157 कैच और एलन बॉर्डर 156 कैच ले चुके हैं।