ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में हराते हुए 3-0 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तीसरे टी-20 मैच में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 27 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में बारिश के खलल के बीच ऑस्ट्रेलिया ने 10.4 ओवर में 118/4 का स्कोर बनाया। इसके बाद न्यूजीलैंड को 10 ओवर में 126 रन का नया लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी।
इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया से ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं मैथ्यू शार्ट ने 11 गेंदों पर 27 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने जब 10.4 ओवर बल्लेबाजी की, तब बारिश का व्यवधान देखने को मिला। इसके बाद न्यूजीलैंड को नया लक्ष्य मिला, जिसे वह ग्लेन फिलिप्स के संघर्ष (40*) के बावजूद हासिल नहीं कर सके। न्यूजीलैंड 10 ओवर के बाद 98/3 का स्कोर बना सका।
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती चौथी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी चौथी टी-20 सीरीज जीती है। अब तक दोनों टीमों के बीच 6 टी-20 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिसमें से कीवी टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है। इनके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ रही है। इस सीरीज से पहले दोनों टीमें 2021 में किसी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-2 से अपना नाम किया था। केन विलियमसन ने उस कीवी टीम की कप्तानी की थी।
फिलिप्स ने बनाए नाबाद 40 रन
फिलिप्स ने 24 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे। उन्होंने मार्क चैपमैन (17*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रन की अटूट साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए विल यंग ने 7 गेंदों पर 14 रन बनाए। फिन एलन ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का भी शामिल रहा। टिम सीफर्ट सिर्फ 2 रन ही बना सके।
मैथ्यू शॉर्ट को मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'
शॉर्ट ने बल्लेबाजी में 11 गेंदों पर 27 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद वह गेंदबाजी में महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 2 ओवर में 16.50 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। उन्हें 'प्लयेर ऑफ द मैच' चुना गया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने अब तक 9 मैचों में 175.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 183 रन बनाए हैं।