वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान, लाबुशेन को नहीं मिला मौका
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। यही टीम दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा होगी।
टीम के कप्तान पैट कमिंस होंगे। ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।
कमिंस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के साथ जुड़ेगे, वह टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मार्नस लाबुशेन को विश्व कप की टीम में मौका नहीं दिया है। यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं है।
विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और ट्रेविस हेड।
टी-20
मिचेल मार्श होंगे टी-20 में टीम के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। कई नए चेहरे टीम के साथ जुड़े हैं। इस टीम में वार्नर को मौका नहीं मिला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
शेड्यूल
कब खेले जाएंगे मुकाबले?
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 के मुकाबले 30 अगस्त, 1 सितंबर और 3 सितंबर को खेले जाने हैं। वनडे सीरीज के मैच 7 सितंबर, 9 सितंबर, 12 सितंबर, 15 सितंबर और 17 सितंबर को खेले जाएंगे।
भारत के खिलाफ मुकाबले 22 सितंबर से शुरू होंगे।
विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज से अपनी तैयारियों का मौका मिलेगा। हालांकि, कप्तान कमिंस की चोट अभी भी परेशानी बनी हुई है।
मौका
लाबुशेन को क्यों नहीं मिला मौका?
लाबुशेन वनडे क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
साल 2022 में उन्हें 14 मैचों में मौका मिला और उन्होंने इसकी 14 पारियों में सिर्फ 25.46 की औसत से 331 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन था।
इस साल उन्हें 3 वनडे मैच में मौका मिला और उन्होंने 21.50 की औसत से सिर्फ 43 रन बनाए। उन्होंने 30 वनडे मैच खेले हैं और 28 पारियों में 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं।