WTC फाइनल और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मिचेल मार्श को मिला मौका
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
यही टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले भी खेलेगी।
WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से होना है। यह मैच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
मौका
ये है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर वापस लौटे पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया है। टीम में मिचेल मार्श और मैथ्यू रैनशॉ को भी मौका दिया गया है। डेविड वॉर्नर ने भी 17 सदस्य वाली टीम में जगह बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
वापसी
4 साल पहले मिचेल मार्श ने खेला था आखिरी टेस्ट
मार्श ने आखिरी टेस्ट मैच 12 सितंबर, 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए।
इस समय यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा है।
उन्होंने अभी तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 25.20 की औसत और 50.68 की स्ट्राइक रेट से 1,260 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह 42 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है WTC में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने WTC में आखिरी टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। WTC फाइनल स्थान को सुरक्षित करने के लिए सिर्फ 1 ड्रॉ की आवश्यकता थी।
तीसरे टेस्ट में 9 विकेट की जीत ने उनकी फाइनल में धमाकेदार एंट्री करवा दी।
वर्तमान चरण में टीम ने 19 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 11 जीते, 3 हारे और 5 ड्रॉ खेले।
66.67 के अंक प्रतिशत के साथ टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने में सफल रही।
मुकाबला
लंदन में खेला जाएगा WTC फाइनल मुकाबला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले पुष्टि की थी कि 2021-23 WTC फाइनल 7-11 जून तक द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इसी मैदान पर जून, 2025 में होने वाले WTC के अगले चरण 2023-25 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।
इस समय ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा खिलाड़ी IPL का हिस्सा हैं, वहीं टीम के प्रमुख खिलाड़ी स्टार्क, कमिंस और लाबुशेन एशेज और WTC की तैयारी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। लाबुशेन तो इंग्लैंड भी पहुंच गए हैं।