इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को टीम की साथी खिलाड़ी से हुआ प्यार, अंगूठी देकर किया प्रपोज़
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर डेलिसा किमिंस और लौरा हैरिस समलैंगिक रिश्ते में शामिल होने वाला नया जोड़ा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग महिला बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट के लिए एक साथ खेलने वाली डेलिसा किमिंस और लौरा हैरिस ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।
किमिंस ने अंगूठी देकर हैरिस को प्रपोज़ किया और हैरिस ने उनके प्रपोज़ल को स्वीकार कर लिया। इस खबर की जानकारी उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट ने दी।
वादा
बिग बैश लीग जीतने पर किमिंस ने किया था प्रपोज़ करने का वादा
महिला बिग बैश लीग के पहले डेलिसा किमिंस ने वादा किया था कि अगर उनकी टीम खिताब जीत लेती है, तो वह साथी खिलाड़ी हैरिस को अंगूठी देकर प्रपोज़ करेंगी।
संयोग से बिस्बेन हीट ने ही बिग बैश का खिताब जीता और अपनी टीम के लिए हैरिस ने ही विजयी रन बनाया।
ब्रिस्बेन हीट ने ट्वीटर पर इस जोड़े को बधाई दी। किमिंस ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'थोड़ी देर से ही सही, लेकिन मैंने अपना वादा निभाया।'
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य हैं डेलिसा किमिंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेलिसा किमिंस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य हैं। किमिंस ने मार्च, 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था।
हालांकि, वनडे क्रिकेट में तो किमिंस को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन टी-20 क्रिकेट में किमिंस टीम की स्थायी खिलाड़ी हैं।
किमिंस के नाम वनडे क्रिकेट के 15 मैचों में 79 रन और 13 विकेट हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में किमिंस के नाम 35 मैचों में 143 रन और 36 विकेट हैं।
महिला बिग बैश लीग
26 जनवरी, 2019 को ब्रिस्बेन हीट ने जीता था महिला बिग बैश लीग का खिताब
बता दें कि महिला बिग बैश लीग का पिछला सीज़न 1 दिसंबर, 2018 से 26 जनवरी, 2019 के बीच खेला गया था। इस लीग के फाइनल में बिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
बिस्बेन हीट के लिए विजयी रन लौरा हैरिस ने ही लगाया था। संयोग से हैरिस और किमिंस दोनों ही इस मैच में नाबाद रही थी।
हालांकि, किमिंस ने लौरा से किया अपना वादा अब निभाया है।
पुराना मामला
इन महिला क्रिकेटरों ने की है समलैंगिक शादी
किमिंस और हैरिस की जोड़ी क्रिकेट में कोई पहली समलैंगिक जोड़ी नहीं है बल्कि इससे पहले और भी कई महिला क्रिकटरों ने समलैंगिक शादी रचाई है।
इससे पहले इसी साल अप्रैल में न्यूजीलैंड की हेले जेनसन ने ऑस्ट्रेलिया की निकोला हेनकॉक से शादी की थी। वहीं 2017 में न्यूज़ीलैंड की एमी सैदरवेट और लिया ताहूहू ने भी समलैंगिक शादी की थी।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निएकेर्क और ऑलराउंडर मेरिजेन काप ने भी समलैंगिक शादी की थी।