Page Loader
बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को मात, 4 रन से जीता पहला टी-20

बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को मात, 4 रन से जीता पहला टी-20

Nov 21, 2018
07:39 pm

क्या है खबर?

बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 17 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन बनाएं थे। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 174 रनों का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 17 ओवरों में 7 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। भारत के लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया

रोहित, राहुल और विराट ने किया निराश

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रोहित शर्मा भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे, वहीं रोहित ने 8 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए। तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए लोकेश राहुल ने भी 12 गेंदों में 13 रन बनाकर सभी को निराश किया। इसके बाद कोहली भी 8 गेंदो पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया

मैक्सवेल और लिन का शानदार प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में 158 रन बनाएं थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी और पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 38 रन बनाएं थे। लेकिन मैक्सवेल (46) और लिन (37) की धमाकेदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार पहुँचा दिया। मैक्सवेल और लिन ने मिलकर 8 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान फिंच (27) और स्टोइनिस (31) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

पहला टी-20

एक नज़र रिकॉर्ड पर

धवन टी-20 में इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर वन पर आ गए हैं। इस साल 600 रन पूरे करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज़ हैं। 4 ओवरों में 55 रन देकर क्रुणाल भारत के लिए टी-20 की एक पारी में सबसे ज़्यादा रन देने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। फिंच ने इस साल 15 टी-20 में 500 रन पूरे किए। कुलदीप ने 15 टी-20 में 31 विकेट पूरे किए।

जानकारी

धवन और कुलदीप रहें भारत के हीरो

76 रनों के साथ शिखर धवन ने इस साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना छठा अर्धशतक बनाया। वहीं कुलदीप यादव ने आज 2 विकेट लिए, इसके साथ ही वह इस साल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पांचवे नबंर पर आ गए हैं।