ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर 3-0 से जीती सीरीज, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए मैच में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 24.1 ओवर में महज 87 रन बनाकर आउट हो गई।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क (41) की बदौलत हासिल किया।
आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता तीसरा वनडे मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को कजॉर्न ओटले (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कीसी कार्टी (10), शाई होप (4) और टेडी बिशप (0) भी जल्दी आउट हो गए।
जेवियर बार्टलेट की उम्दा गेंदबाजी (4/21) के बीच मेहमान टीम सस्ते में सिमट गई। वेस्टइंडीज से एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
छोटे से लक्ष्य को कंगारू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
गेंदबाजी
बार्टलेट ने लिए 4 विकेट
अपना सिर्फ दूसरा वनडे खेल रहे बार्टलेट ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 7.1 ओवर में 21 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें सलामी बल्लेबाज ओटले का भी विकेट शामिल था।
बार्टलेट ने इसी सीरीज के पहले वनडे के दौरान अपना डेब्यू किया था और उस मैच में 17 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे।
वह इस 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
जानकारी
विकेटों के मामले में वॉटसन से आगे निकले जैम्पा
एडम जैम्पा ने अपने 5 ओवर में 14 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने विकेटों के मामले में शेन वॉटसन (168) को पीछे छोड़ा है। जैम्पा के अब 99 वनडे में 28.05 की औसत से 169 विकेट हुए हैं।
बल्लेबाजी
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए मैकगर्क ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 18 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 16 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
इनके अलावा एरोन हार्डी 2 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने नाबाद 6 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ और ओशेन थॉमस ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया में खेला गया छोटा सबसे वनडे मैच
मनुका ओवल में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया।
ये मुकाबला कुल 186 गेंदों पर समाप्त हो गया। ये ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला गया सबसे छोटा वनडे मैच बन गया है।
इसके साथ-साथ ये वनडे इतिहास का छठा सबसे छोटा मैच भी है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता लगातार 5वां वनडे
ऑस्ट्रेलिया की यह अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 44वीं वनडे जीते हैं। यह उनकी कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे जीत भी है।
लगभग 25 साल से कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई वनडे नहीं जीता है।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 1997 पर अपना पिछला वनडे जीता था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 2013 में 2 वनडे मैच खेले थे और दोनों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में गंवाई अपनी चौथी वनडे सीरीज
यह चौथी द्विपक्षीय वनडे सीरीज है, जो वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गंवाई है। इससे पहले 1975, 2010 और 2013 में कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज में शिकस्त मिली थी।