ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्वींसलैंड में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने काइल मेयर्स (39) की बदौलत 145/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (58) की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए मेयर्स (39) ने एक छोर संभालकर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से कुछ खास योगदान नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 58 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आरोन फिंच (58) और मैथ्यू वेड (39*) ने 69 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
20 या उससे अधिक बार 50+ रनों की पारी खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने फिंच
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले फिंच ने कप्तानी पारी खेली। 45 गेंदों में फिंच ने इस फॉर्मेट में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। वह इस फॉर्मेट में 20 या उससे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज बने हैं। फिंच ने 18 अर्धशतकों के अलावा दो शतक भी लगाए हैं। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 23 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
हेजलवुड और कोट्रेल ने पूरे किए अपने-अपने 50 विकेट
जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 35 रन खर्च किए और सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कोट्रेल ने दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने भी अपने 50 विकेट पूरे किए। वह 50 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के केवल चौथे गेंदबाज बने हैं।