मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई वेस्टइंडीज पर जीत

विश्व कप 2019 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 38 रनों पर चार और 79 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, स्टीव स्मिथ (73) और नाथन कूल्टर-नाइल (92) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 288 रन बनाए। मिचेल स्टार्क (46/5) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जिता दिया। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
कूल्टर-नाइल जब बल्लेबाजी करने आए थे तब ऑस्ट्रेलिया 147 रनों पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद कूल्टर-नाइल ने 60 गेंदों में 92 रनों की धुंआधार पारी खेली। नाइल ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। यह विश्व कप में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हीथ स्ट्रीक (72*) के नाम था जिन्होंने 2003 में यह पारी खेली थी।
क्रिस गेल (21) ने विश्व कप में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। विश्व कप में यह कारनामा करने वाले वह ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स के बाद तीसरे विंडीज खिलाड़ी बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उस समय विंडीज 149 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। होल्डर ने संयम के साथ खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और एक छोर को संभाले रखा। होल्डर ने 51 रनों की शानदार पारी खेली और विश्व कप में तीसरा अर्धशतक लगाया। विश्व कप में उनका सर्वोत्तम स्कोर 57 का है तो वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ 56 है।
रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए अपने 1,000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए रसेल को 53 वनडे मुकाबले खेलने पड़े।
पिछले विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आज भी शानदार गेंदबाजी की। स्टार्क ने एक ही ओवर में खतरनाक कार्लोस ब्रेथवेट और लंबे समय से जमे हुए जेसन होल्डर को चलता किया और वनडे में अपने 150 विकेट पूरे किए। 77 मैचों में 150 विकेट हासिल करके स्टार्क ने सकलैन मुश्ताक (78) को पीछे छोड़ा औऱ वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 38 रनों पर चार और 79 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, स्टीव स्मिथ (73) और नाथन कूल्टर-नाइल (92) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 288 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने पांच विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए थे। मिचेल स्टार्क (46/5) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जिता दिया।