Page Loader
AFC एशियन कप 2019: सीरिया को हराकर नॉकआउट में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन भी अगले राउंड में

AFC एशियन कप 2019: सीरिया को हराकर नॉकआउट में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन भी अगले राउंड में

लेखन Neeraj Pandey
Jan 16, 2019
11:03 am

क्या है खबर?

मंगलवार की रात AFC एशियन कप में दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सीरिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। दिन के दूसरे मुकाबले में जॉर्डन और फिलीस्तीन ने 0-0 से ड्रॉ खेला। जॉर्डन और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही नॉकआउट में पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और सीरिया का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता दिख रहा था लेकिन अतिरिक्त समय में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट राउंड का टिकट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया बनाम सीरिया

ऑस्ट्रेलिया ने जीता रोमांचक मुकाबला

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सीरिया से कड़ी चुनौती मिली। 40वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त ली लेकिन अगले ही मिनट सीरिया ने स्कोर बराबर कर लिया। दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर बढ़त ली लेकिन सीरिया ने पेनल्टी हासिल करके गोल दागा और एक बार फिर स्कोर बराबर कर लिया। लग रहा था कि मैच ड्रॉ पर समाप्त होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अतिरिक्त समय के दूसरे मिनट में गोल दागकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

फिलीस्तीन बनाम जॉर्डन

ड्रॉ खेलकर भी नॉकआउट राउंड में पहुंचा जॉर्डन

ग्रुप B में अपने पहले दोनों मुकाबले जीतने वाली जॉर्डन पहले ही नॉकआउट राउंड में जगह बना चुकी थी लेकिन फिलीस्तीन के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमें संभलकर खेल रही थीं। जॉर्डन को कुछ शुरुआती मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सके। दूसरी ओर सीरिया ने भी जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन जॉर्डन ने उन्हें गोल दागने के मौके नहीं दिए और मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

एशियन कप

आज खेले जाएंगे चार मुकाबले

एशियन कप में आज ग्रुप C और D में 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे ग्रुप C में कोरिया रिपब्लिक बनाम चीन के अलावा किर्गिस्तान और फिलीपींस आमने-सामने होंगे। वहीं रात 09:30 बजे ग्रुप D में वियतनाम बनाम यमन के अलावा इराक और ईरान का मुकाबला होगा।. ग्रुप C में किर्गिस्तान और फिलीपींस तो वहीं ग्रुप D में वियतनाम और यमन ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।