महिला टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, भारत से होगी भिड़ंत
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप 2020 के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लेनिंग (49*) की बदौलत 134/5 का स्कोर खड़ा किया था।
दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 13 ओवरों में 98 रनों का टार्गेट दिया गया।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों मेें 92 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
जानकारी
लगातार छठी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
यह लगातार छठा टी-20 विश्व कप है जिसके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया केवल 2009 में हुए पहले महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच में से चार फाइनल जीते हैं।
गेंदबाजी
पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने की बेहतरीन शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही भी ठहराया।
पांचवें ओवर में 34 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को एलिस हीली के रूप में पहला झटका लगा।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 103 रन कर दिया।
नदिने डे क्लेर्क ने चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
मेग लेनिंग
लेनिंग ने खेली कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने एक छोर संभाले रखा और लगातार रन गति को बनाए रखा।
लेनिंग ने 49 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले रेचेल हेनेस (17) के साथ पांचवेें विकेट के लिए 32 रन जोड़े और फिर निकोला केरी (7*) के साथ छठे विकेट के लिए अविजित 31 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को 134 के स्कोर तक पहुंचाया।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के दम पर जीता मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका ने 2.4 ओवरों में 20 रन बनाकर तेज शुरुआत की, लेकिन इसी स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा।
थोड़ी ही देर में ऑस्ट्रेलिया ने उनका स्कोर 4.5 ओवर्स में 24/3 कर दिया।
सूने लूस (21) और लौरा वूल्वार्ट (41*) ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की।
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, लेकिन वे 13 रन ही बना सकी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया
इस तरह फाइनल में पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारत ने अपने चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीतकर ग्रुप A टॉप किया था और सेमीफाइनल रद्द होने के बाद उन्हें फाइनल का टिकट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 का स्कोर खड़ा किया।
पहली पारी खत्म होते ही बारिश शुरु हो गई और दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस के आधार पर 13 ओवरों में 98 का टार्गेट मिला।
दक्षिण अफ्रीकी टीम 92 रन ही बना सकी।
जानकारी
08 मार्च को खेला जाएगा फाइनल
महिला टी-20 विश्व कप 2020 का फाइनल 08 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यदि यह मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें संयुक्त रूप से चैंपियन बनेंगी।