ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बनाई अजेय बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है। डरबन में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/8 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट (66) और मिचेल मार्श (76*) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
दक्षिण अफ्रीका ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती 6 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 46/4 हो गया। मुश्किल घड़ी में कप्तान मार्करम ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से पारी की शुरुआत करने आए शॉर्ट (66) ने तेज अर्धशतक लगाया। उनके बाद कप्तान मार्श ने उम्दा पारी खेलते हुए टीम को 14.5 ओवर में आसान जीत दिलाई।
मार्करम ने पूरे किए अपने 1,000 रन
मार्करम ने 38 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन पूरे किए हैं और वह संयुक्त रूप से इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले प्रोटियाज बल्लेबाज बने हैं। मार्करम ने 32 पारियों में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया। वह संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने हैं।
मार्श ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
सीरीज के पहले टी-20 मैच में नाबाद 92 रन बनाने वाले मार्श ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। उन्होंने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। इस सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे मार्श 39 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने शॉर्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन भी जोड़े।
न्यूजबाइट्स प्लस
मार्श अब डरबन के मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष 2 व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में नाबाद 92 रन बनाए थे, जो इस मैदान का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
शॉर्ट ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
महज अपना दूसरा टी-20 मैच खेल रहे शॉर्ट ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पॉवरप्ले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बटोरे। वह 30 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। अपनी उम्दा पारी के दौरान शॉर्ट ने कप्तान मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी भी की।
एबॉट ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सीन एबॉट ने अपने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट लिए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। उनके अब 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 9 विकेट हो गए हैं।