ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया। 279 रनों से तीसरा टेस्ट जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ में न्यूजीलैंड के 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। आपको बता दें कि इस समर ऑस्ट्रेलिया अपने घर में टेस्ट मैचों में अजेय रहा है। जानें इस मुकाबले में बनने और टूटने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।
रॉस टेलर ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाते हुए न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया है। बीते सोमवार को वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब तक टेलर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.7 की औसत के साथ 7,175 रन बनाए हैं। फ्लेमिंग ने अपने करियर में 111 टेस्ट मैचों में 40.1 की औसत के साथ 7,172 रन बनाए हैं।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्नश लाबूशाने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया है। इसके साथ ही वह टेस्ट में पहली 22 पारियों में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने अपनी पहली 22 पारियों में 1,400 रन बनाए हैं। डॉन ब्रेडमैन ने इतनी पारियों में सबसे ज़्यादा 2,115 रन बनाए हैं।
एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है जिसमें 2000 के बाद से सिडनी सबसे ज़्यादा नीरस टेस्ट की मेजबानी करने वाले मैदान बन गया है। 23 में से यह 14वां टेस्ट था जब सीरीज़ पहले ही किसी टीम के नाम हो चुकी थी और इस मुकाबले का सीरीज़ पर कोई असर नहीं पड़ने वाले था। सिडनी के बाद केनिंग्टन ओवल इस मामले में दूसरे नंबर पर है जहां 20 में से आठ टेस्ट इस तरह के खेले गए हैं।
नाथन ल्यॉन ने अपने करियर में 18वीं बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लेने के साथ ही 390 टेस्ट विकेट पूरे किए। फिलहाल उनका औसत 31.59 का है। ल्यॉन टेस्ट करियर विकेट के मामले में इंग्लैंड के महान इयान बॉथम (383) से आगे निकल गए हैं और फिलहाल टेस्ट में 16वें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एक पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट के मामले में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की बराबरी की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्नश लाबूशाने के शानदार 215 रनों की पारी की बदौलत 454 रन बनाए। ल्यॉन ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए और न्यूजीलैंड को 256 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 217 रन बनाकर पारी घोषित की और डेविड वॉर्नर 111 रन बनाकर नाबाद रहे। 416 के स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 279 पर ढेर हो गई।