न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: चौथा टी-20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बराबर की सीरीज, बने ये रिकॉर्ड
वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 50 रनों से हरा दिया है। लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (79*) की बदौलत 156/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 106 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और इसमें क्या बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 17वें ओवर तक 114 के स्कोर पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, आरोन फिंच (79*) ने आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर अपनी टीम को 156 के स्कोर तक पहुंचाया था। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड शुरु से ही लड़खड़ा गई थी। काइल जैमिसन (30) ने अंत में कुछ बड़े शॉट खेले, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने फिंच
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 55 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। इसी दौरान फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। फिंच (2,310) ने डेविड वॉर्नर (2,265) को पछाड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है। वॉर्नर ने अपने रन 81 मैचों में बनाए हैं तो वहीं फिंच ने उनसे आगे निकलने के लिए केवल 70 मैच ही खेले हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने फिंच
फिंच ने अपनी पारी में पांच चौके और छक्के लगाए। उन्होंने चारों छक्के पारी के अंतिम ओवर में काइल जैमिसन के खिलाफ लगाए थे जिसमें छक्कों की हैट्रिक भी शामिल थी। इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। कुल मिलाकर वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं।
किवी बल्लेबाजों ने किया निराश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। उन्होंने 21 के स्कोर पर ही मार्टिन गुप्टिल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। 14वें ओवर तक टीम ने 64 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। काइल जैमिसन (30) ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए। जैमिसन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए।