Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, ग्रीन और कैरी ने लगाए शानदार अर्धशतक
दो विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, ग्रीन और कैरी ने लगाए शानदार अर्धशतक

Sep 06, 2022
05:59 pm

क्या है खबर?

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दो विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 232 रन बनाए। कीवी टीम से डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (85) और कैमरून ग्रीन (89*) की शानदार पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला

न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10 के कर पर मार्टिन गुप्टिल (6) का विकेट खो दिया। शुरुआती झटके के बाद कीवी टीम से डेवोन कॉनवे (46), केन विलियमसन (45) और टॉम लैथम (43) ने अच्छी पारियां खेली। हालांकि, मेहमान टीम के मध्यक्रम ने धीमी बल्लेबाजी की और टीम 232/9 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रलिया ने 44 तक अपने पांच विकेट खो दिए थे। ग्रीन और कैरी ने 158 रनों की बेहतरीन साझेदारी करके जीत में अहम भूमिका निभाई।

कैरी

कैरी ने लगाया सातवां अर्धशतक

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए कैरी ने अपने वनडे करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कसी हुई कीवी गेंदबाजी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। वह तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। अपनी जुझारू पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी लगाया। इस बीच उन्होंने वनडे में अपने 1,500 रन भी पूरे किए।

जानकारी

ग्रीन और कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्रीन और कैरी ने छठे विकेट के लिए 163 गेंदों में 158 रनों की साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से वनडे क्रिकेट में छठे विकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

ग्रीन

ग्रीन ने खेली उपयोगी पारी

अपना 11वां वनडे खेल रहे ग्रीन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक दर्ज किया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। वह कैरी के आउट होने के बावजूद एक छोर पर टिककर खड़े रहे। उन्होंने 92 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 89 रन बनाकर जीत दिला दी। यह उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया है। इससे पहले ग्रीन का वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 40* रन था।

गेंदबाजी

मैक्सवेल ने झटके चार विकेट

ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में कमाल किया और अपने 10 ओवरों में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने वनडे में सिर्फ तीसरी बार चार विकेट हासिल किए हैं। मैक्सवेल के अब 125 वनडे में 60 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में ग्रैग मैथ्यूज (57) और माइकल क्लार्क (57) को पीछे छोड़ दिया है। जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अब 104 विकेट हो गए हैं।

जानकारी

मैक्सवेल ने झटके बड़े विकेट

ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और अपने 10 ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट लिए। बोल्ट ने आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और मैक्सवेल के रूप में बड़े विकेट हासिल किए। उनके अब 97 वनडे में 181 विकेट हो गए हैं।