महिला टी-20 विश्व कप: भारत को हराकर पांचवी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया
महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराते हुए पांचवी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिस हीली (75) और बेथ मूनी (78*) की बदौलत 184 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत को पहले ओवर में ही झटका लगा और वे अपनी पूरी पारी में 99 रन ही बना सके।
महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मूनी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने इस विश्व कप की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और फाइनल में बेहतरीन पारी खेली। मूनी ने एलिस हीली (75) के साथ पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े और यह महिला टी-20 विश्व कप फाइनल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। इसके साथ ही 54 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेलने वाली मूनी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज हो गई हैं।
टी-20 विश्व कप मैच में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाली गेंदबाज बनीं शिखा
भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पाण्डेय ने चार ओवरों में 52 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वह टी-20 विश्व कप के मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
हीली ने खेली बेहद आक्रामक पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिस हीली ने फाइनल की पहली गेंद पर ही चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। हीली को पहले ही ओवर में एक जीवनदान भी मिला जब शफाली वर्मा एक आसान कैच नहीं लपक सकीं। इसके बाद हीली ने रुकने का नाम नहीं लिया और 39 गेंदों में 75 रनों की बेहद आक्रामक पारी खेली। हीली ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए।
पावरप्ले में ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर बनाई अपनी पकड़
185 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही शफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। तीसरे नंबर पर आई तानिया भाटिया हेलमेट पर गेंद लगने के कारण बाहर चली गईं और उनकी जगह आई जेमिमा रोड्रिगेज़ दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चलती बनी। चौथे ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना और छठे ओवर में हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवाकर भारत 30-4 के स्कोर पर पहुंच गया।
ये रहीं टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने छह मैचों में तीन अर्धशतकों सहित सबसे ज़्यादा 259 रन बनाए। इस दौरान मूनी का औसत 64.75 और स्ट्राइक रेट 125 से ज़्यादा का रहा। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्खुट ने छह मैचों में 13 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव ने पांच मैचों में 10 विकेट लिए।