पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
सिडनी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की बदौलत 374/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत के लिए हार्दिक पंड्या (90) ने सबसे अधिक रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 308/8 तक ही पहुंच सकी। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
फिंच ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 124 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान फिंच ने वनडे में अपने 5,000 रन भी पूरे किए। वह (126 पारी) ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे तेज 5,00 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच 5,000 वनडे रन बनाने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ वह चौथे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई भी बने हैं।
वनडे में चहल बने सबसे महंगे भारतीय स्पिनर
युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 89 रन लुटाकर केवल एक विकेट लिया और वनडे इतिहास में वह सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले पीयूष चावला ने 10 ओवर्स में 85 रन लुटाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
156 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति का स्टीव स्मिथ ने खूब फायदा उठाया। पहली 20 गेंदों में केवल 19 रन बना सकने वाले स्मिथ ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 66 गेंदों में 105 रन बनाने वाले स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह भारत के खिलाफ छठे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
पंड्या ने बनाया वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर
101 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या और शिखर धवन (74) ने पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। पंड्या ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 76 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। पंड्या की पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पंड्या सबसे कम गेंदों (857) में 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बने हैं।
भारत के खिलाफ लगातार जारी है फिंच-वॉर्नर की जोड़ी का धमाका
डेविड वॉर्नर (69) और फिंच (114) ने पहले विकेट के लिए 27.5 ओवर्स में 156 रनों की साझेदारी की। भारत के खिलाफ पिछली आठ पारियों में यह इस जोड़ी द्वारा की गई तीसरी 150 से अधिक रनों की साझेदारी है। पिछली आठ पारियों में दो बार इस जोड़ी ने 200 से अधिक रनो की साझेदारी की है। यह जोड़ी पिछली आठ में से केवल दो बार 50 से कम रन की साझेदारी कर सकी है।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 156 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों में तेज 45 और स्मिथ (66 गेंद, 105 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया 374/6 के स्कोर तक पहुंचा। भारत के लिए मोहम्मद शमी (59/3) सबसे अच्छे गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करते हुए जोश हेजलवुड (55/3) और एडम जैंपा (54/4) ने भारत को संभलने का मौका नहीं दिया। पंड्या (90) के अलावा शिखर धवन (74) ने भी अच्छी पारी खेली।