इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरा टी-20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टाली क्लीन स्वीप, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया है। पहले दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप टालने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 145/6 का स्कोर बनाया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।
टी-20 में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले 10वें खिलाड़ी बने मोईन
तीसरे टी-20 में मोईन अली ने इंग्लैंड की कप्तानी की और टी-20 में वह इंग्लैंड के 10वें कप्तान बने। आखिरी बार 2015 में इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर ने टी-20 में कप्तानी की थी।
2013 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टी-20 जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 2013 के बाद इंग्लैंड में पहली टी-20 जीत हासिल करने में सफलता पाई है। यह कुल मिलाकर इंग्लैंड में उनकी दूसरी टी-20 जीत है। इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पहली बार जीत हासिल की है। हेड टू हेड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 10 जीत हासिल किए हैं तो वहीं इंग्लैंड का आंकड़ा भी आठ तक पहुंच गया है।
टी-20 में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले एशियाई मूल के पहले खिलाड़ी हैं मोईन
पूर्व क्रिकेटर नासिर होसैन के बाद इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले मोईन पहले एशियाई मूल के खिलाड़ी बने हैं और उन्होंने एलीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वह टी-20 में इंग्लैंड की अगुवाई करने वाले भी पहले एशियाई मूल के खिलाड़ी हैं। ओपनर जॉनी बेयरेस्टो ने इस फॉर्मेट में अपना पांचवा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अपनी 44 गेंदों में 55 रनों की पारी में तीन और तीन छक्के लगाए।
पूरे सीरीज में रशीद ने बिखेरी अपनी चमक
पूरे सीरीज के दौरान इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने अहम मौकों पर विकेट हासिल किए। तीसरे टी-20 में उन्होंने 11 गेंदों के अंतराल में ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ को आउट करके मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने मैच में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और वह सीरीज में भी सबसे अधिक छह विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने चार के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन जॉनी बेयरेस्टो (55) और डेविड मलान (21) ने पारी को संभाला। जो डेन्ली (29*) ने इंग्लैंड को 145/6 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर तक 100 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मिचेल मार्श (39*) और एस्टन एगर (16*) ने आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।