Page Loader
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, चौथे मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
लगातार तीन हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, चौथे मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 08, 2021
11:01 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को आखिरकार पहली जीत मिल ही गई। बीती रात खेले गए चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 104/9 का बेहद साधारण स्कोर बना सका था। साधारण स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेनिएल क्रिस्चियन (39) की बदौलत मैच जीता। इस जीत के लिए भी ऑस्ट्रेलिया को काफी संघर्ष करना पड़ा। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने काफी धीमी शुरुआत की और फिर लगातार अंतराल पर विकेट भी गंवाए। ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद नईम (28) ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्रयू टाई और मिचेल स्वेप्सन ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन रन पर पहला विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस्चियन ने 15 गेंदों में 39 रन बना दिए। एस्टन एगर (27) ने अंत में अपनी टीम को जीत दिलाई।

डेनियल क्रिस्चियन

शाकिब के ओवर में पांच छक्के लगाकर क्रिस्चियन ने बनाया ये रिकॉर्ड

तीन नंबर पर प्रमोट किए जाने का फायदा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन ने खूब उठाया। उन्होंने चौथा ओवर फेंकने आए शाकिब अल हसन की जमकर खबर भी ली। क्रिस्चियन ने शाकिब के ओवर में पांच छक्के लगाए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स

शाकिब ने बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाए थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने 26 गेंदों का सामना भी किया था। इस दौरान शाकिब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,700 रन भी पूरे कर लिए। तमीम इकबाल (1,758) के बाद वह 1,700 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। ऑल आउट हुए बिना यह बांग्लादेश द्वारा टी-20 में बनाया गया दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर हो गया है।