
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे, टी-20 और टेस्ट टीमों का ऐलान किया
क्या है खबर?
इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की तीनों टीम का ऐलान किया गया है।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा व्यक्तिगत कारणों से पूरे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की मजबूत टीम
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टीम घोषित की है।
ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर, झाई रिचर्डसन और केन रिचर्डसन पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन श्रीलंका दौरे पर इन सबकी वापसी हुई है।
इनमें से केन, झाई और वेड को सिर्फ टी-20 टीम में मौका मिला है जबकि बाकी सभी खिलाड़ी वनडे और टी-20 दोनों टीमों में चुने गए हैं।
वनडे और टी-20 टीम
वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
टेस्ट टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
टेस्ट टीम से मार्कस हैरिस और मार्क स्टेकेटी को बाहर किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान दौर में ऑस्ट्रेलियाई दल का हिस्सा थे लेकिन इन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
कार्यक्रम
07 जून से शुरू होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के मुकाबले कोलम्बो और कैंडी में खेले जाएंगे। वहीं टेस्ट सीरीज गाले में खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम:
पहला टी-20: 7 जून।
दूसरा टी-20: 8 जून।
तीसरा टी-20: 11 जून।
पहला वनडे: 14 जून।
दूसरा वनडे: 16 जून।
तीसरा वनडे: 19 जून।
चौथा वनडे: 21 जून।
पांचवां वनडे: 24 जून।
पहला टेस्ट: 29 जून से 3 जुलाई।
दूसरा टेस्ट: 8 से 12 जुलाई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मिली थी करारी शिकस्त
पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2016 में श्रीलंका का सम्पूर्ण दौरा किया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को मेजबान श्रीलंका ने क्लीन स्वीप किया था।
उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम किया था।
आखिर में हुई दो मैचों की टी-20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था। उस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी डेविड वार्नर ने की थी।