ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड-स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित की टीम, जेक-फ्रेजर मैकगर्क को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सितंबर 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इन तीनों सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीमों का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में जेक-फ्रेजर मैकगर्क और कूपर कोनोली जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जबकि वनडे टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। आइए टीमों के बारे में जानते हैं।
20 वर्षीय कूपर कोनोली को मिला टी-20 सीरीज के लिए मौका
ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग (BBL) के पिछले 2 सत्रों में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय कोनोली को टी-20 टीम में शामिल किया है। कोनोली स्कॉर्चर्स के लिए बेहतरीन फिनिशर साबित हुए हैं। उन्होंने BBL के पिछले 2 सत्रों में 145.81 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। वह बाएं हाथ से उपयोगी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 7.00 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क को वनडे और टी-20 टीमों में मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में CA ने फ्रेजर-मैकगर्क को वनडे और टी-20 सीरीज की टीमों में जगह दी है। IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेल चुके मैकगर्क ने अब तक कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने 48 टी-20 मैचों में 155.95 की स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाए हैं। वह 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 51 रन बनाए हैं।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीमें
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा। इग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 4, 6 और 7 सितंबर को टी-20 सीरीज के मैच खेलने हैं। इसके बाद कंगारू टीम को 11 सितंबर से इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के अगले 2 टी-20 मैच 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे। आखिर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को होने वाले मैच से होगी। इसके बाद 21, 24, 27 और 29 सितंबर को अगले मैच खेले जाएंगे।