पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, नहीं चुना कोई कप्तान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 14 नवंबर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है।
3 मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम की घोषणा की है। 13 सदस्यीय टीम में जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन की वापसी हुई है।
दिलचस्प रूप से CA ने इस टीम के कप्तान का चुनाव नहीं किया है।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
टीम
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी है टी-20 टीम
ऑस्ट्रेलिया को 22 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की मेजबानी करनी है।
इस सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह नहीं दी है।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे हालिया टी-20 कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड उपलब्ध नहीं हैं, साथ ही पैट कमिंस भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कोई नया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नजर आ सकता है।
बयान
कप्तानी को लेकर क्या बोले जॉर्ज बेली?
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि कप्तानी पर फैसला सीरीज से ठीक पहले किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी कप्तानी करने की क्षमता रखते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कप्तानी का कुछ अनुभव भी है। हम इस पर काम करेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया की टीम में बार्टलेट, एलिस और जॉनसन चोट से उबरकर वापस लौटे हैं। इनके अलावा कूपर कोनोली को भी मौका मिला है।
कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूद हैं कप्तानी के ये विकल्प
मैक्सवेल, जैम्पा, शॉर्ट और हार्डी सभी बिग बैश लीग (BBL) में कप्तानी कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान हो सकते हैं।
इनके अलावा जोश इंगलिस भी कप्तानी के अच्छे उम्मीदवार हैं। वह पर्थ स्कॉर्चर्स के उप-कप्तान की भूमिका में खेल चुके हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करते हुए दिखेंगे। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम के बाद वनडे और टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया है।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 नवंबर को ब्रिसबेन में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा।
इसके बाद 16 नवंबर को दूसरा टी-20 मैच सिडनी में और तीसरा टी-20 मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।