
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय घोषित कर दी है। श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने वाली टीम में कई बदलाव किए गए हैं।
टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए इन सीरीजों के लिए आराम दिया गया है।
आइए जानते हैं कैसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम।
बदलाव
टीम में हुए हैं ये मुख्य बदलाव
श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने वाले मिचेल स्वेप्सन, जोश इंग्लिश, झाई रिचर्डसन और मैथ्यू कुहेन्मन को घरेलू सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी इन सीरीजों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
हेड पहली बार पिता बने हैं और इसी कारण वह ब्रेक पर हैं। श्रीलंका में चोटिल होने वाले एस्टन एगर, सीन एबॉट और मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है।
एडम जैंपा
जैंपा की हुई टीम में वापसी
30 साल के लेग स्पिनर एडम जैंपा की ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी हुई है। जैंपा ने इस साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मैच खेला था। जैंपा लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में प्रमुख गेंदबाज हैं।
जैंपा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 67 वनडे मैचों में 103 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 71 विकेट लिए हैं।
जानकारी
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मॉर्नश लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।
शेड्यूल
ऐसा है दोनों सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज 28 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के साथ शुरु होगी। इसके बाद 31 अगस्त और 03 सितंबर को सीरीज के अन्य दो मुकाबले खेले जाने हैं। 2014 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज होगी।
कीवी टीम के खिलाफ पहला वनडे 06 सितंबर को खेला जाएगा। 08 और 11 सितंबर को इस सीरीज के अन्य दो मैच खेले जाएंगे।