भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे टीम का ऐलान, स्टार्क, कमिंस और हेज़लवुड को आराम
भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 8 साल बाद तेज़ गंदेबाज़ पीटर सीडल की वापसी हुई है। वहीं ख्वाजा को भी वनडे टीम में जगह मिली है। ख्वाजा ने अपना आखिरी वनडे साल 2017 में खेला था। तेज़ गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो टेस्ट सीरीज़ में लंबे-लंबे स्पेल डालने वाले स्टार्क, कमिंस और हेज़लवुड को वनडे सीरीज़ में आराम दिया गया है।
हेड, डार्सी शॉर्ट और लिन को नहीं मिली वनडे टीम में जगह
भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट और विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। इसके साथ ही टेस्ट सीरीज़ में टीम का हिस्सा रहने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ट्रविस हेड को भी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन तीनों को लगातार कई मैचों में मौके दिए गए, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण ये अपनी जगह टीम में पक्की नहीं कर पाए।
हैंड्सकोंब, मिशेल मार्श और ख्वाजा की हुई टीम में वापसी
वनडे सीरीज़ में ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच वनडे टीम के कप्तान हैं। वनडे सीरीज़ में फिंच के साथ ख्वाजा को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। वहीं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के लिए हैंड्सकोंब को टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऐलेक्स कैरी ने अपनी जगह टीम में बरकरार रखी है। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में स्टोइनिस, मैक्सवेल और मार्श को जगह मिली है।
रिचर्डसन, स्टेनलेक औऱ बेहरेनडॉर्फ होंगे तेज़ गेंदबाज़
वनडे सीरीज़ में स्टार्क, कमिंस और हेज़लवुड की जगह रिचर्डसन, स्टेनलेक औऱ बेहरेनडॉर्फ को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में शानदार प्रदर्शन करने वाले पीटर सिडल को भी टीम में जगह मिली है। सिडल ने अपना आखिरी वनडे 2010 में खेला था। अगर सिडल को किसी भी वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वह इतने लंबे अंतराल पर टीम में वापसी करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम- आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, सार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श (उप-कप्तान), ऐलेक्स कैरी (उप-कप्तान), झाय रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, जैसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर सिडल, नाथन लॉयन और एडम ज़म्पा।