ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया भारत के दौरे का पूरा शेड्यूल, अक्टूबर में होगी टी-20 सीरीज़
भले ही इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारत के दौरे को लेकर आश्वस्त है। यही कारण है कि CA ने अपनी पुरुष और महिला टीमों के 2020-21 के फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। CA ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
अक्टूबर में खेली जाएगी टी-20 सीरीज़
टी-20 विश्वकप से ठीक पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है। CA द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 14 अक्टूबर को कैनबरा और तीसरा टी-20 17 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत तीन दिसंबर को गाबा में होगी। टेस्ट सीरीज़ की समाप्ति सात जनवरी को होगी।
परिस्थितियों के हिसाब से बदला जा सकता है शेड्यूल- CA चीफ
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि परिस्थितियां उनके हाथ में नहीं हैं तो आज जारी किए गए शेड्यूल और वास्तविक शेड्यूल में कुछ अंतर आ सकता है। उन्होंने आगे कहा, "समर में ज़्यादा से ज़्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। यदि शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव की जरूरत होगी तो सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।"
सिडनी में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
इस साल ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के समय दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स के अधिकारियों ने डे-नाइट टेस्ट की चर्चा की थी। दोनों देश डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए राजी भी हैं और टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट सिडनी में पिंक-बॉल टेस्ट होगा। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे पर शुरु होगा। सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी तक खेला जाएगा। इसके बाद 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 11 अक्टूबर, ब्रिसबेन। दूसरा टी-20: 14 अक्टूबर, कैनबेरा। तीसरा टी-20: 17 अक्टूबर, एडिलेड। पहला टेस्ट: 3-7 दिसंबर, ब्रिसबेन। दूसरा टेस्ट: 11-15 दिसंबर, एडिलेड। तीसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न। चौथा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी। पहला वनडे: 12 जनवरी, पर्थ। दूसरा वनडे: 15 जनवरी, मेलबर्न। तीसरा वनडे: 17 जनवरी, सिडनी।