Page Loader
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स ने आपस में रचाई शादी

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स ने आपस में रचाई शादी

Apr 22, 2019
04:33 pm

क्या है खबर?

न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेटर हेले जेनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली निकोला हेनकॉक से शादी कर ली है। जेनसन और हेनकॉक ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग (बिग-बैश वुमन) में मेलबर्न स्टार्स के लिए साथ खेलती हैं। गौरतलब है कि जेनसन और हेनकॉक पिछले तीन साल में समलैंगिक शादी करने वाली तीसरी क्रिकेटर जोड़ी हैं। जेनसन न्यूज़ीलैंड के लिए 8 वनडे और 20 टी-20 मैच खेल चुकी हैं। वहीं हेनकॉक अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं।

क्या आप जानते हैं?

समलैंगिक शादी करने वाली तीसरी क्रिकेटर जोड़ी हैं जेनसन और हेनकॉक

जेनसन और हेनकॉक से पहले 2017 में न्यूज़ीलैंड की एमी सैदरवेट और लिया ताहूहू ने समलैंगिक शादी की थी। उनसे पहले पिछले साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निएकेर्क और ऑलराउंडर मेरिजेन काप ने समलैंगिक शादी की थी।

जानकारी

मेलबर्न स्टार्स ने ट्वीट कर दी जेनसन और हेनकॉक की शादी की जानकारी

जेनसन और हेनकॉक ने 18 अप्रैल को शादी रचाई थी। दोनों की शादी की जानकारी मेलबर्न स्टार्स ने ट्वीट कर दी। दोनों की मुलाकात बिग-बैश को दौरान ही हुई थी। जब जेनसन और हेनकॉक इस लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रही थी। हालांकि, पहले दो सीज़न मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाली जेनसन तीसरे सीज़न में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेली थी। वहीं नकॉक अभी भी टीम ग्रीन नाम से मशहूर मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रही हैं।

पोस्ट

हेनकॉक ने इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट

शादी के बारे में बताते हुए हेनकॉक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "ये दिन बहुत हंसी और खुशी के साथ बीता। निश्चित रूप से ये प्यारभरा था।" हेनकॉक ने आगे लिखा, "इस दिन को खास बनाने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। हम अपने परिवार और दोस्तों से प्यार करते हैं। हम जीवनभर आप सभी के आभारी रहेंगे।" जेनसन और हेनकॉक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।