एशेज: ऑस्ट्रेलिया की टीम से जुड़े दो तेज गेंदबाज, मेलबर्न टेस्ट खेल सकते हैं कमिंस
इंग्लैंड के खिलाफ 16 दिसंबर से शुरु हुए डे-नाइट एशेज टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को कप्तान पैट कमिंस के रूप में बड़ा झटका लगा था। दरअसल कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कमिंस यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने मार्क स्टीकीट और स्कॉट बोलैंड के रूप में दो तेज गेंदबाजों को अपने एशेज दल में शामिल किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
ऑस्ट्रेलिया A टीम का हिस्सा थे बोलैंड और स्टीकीट
पिछले हफ्ते लॉयंस की टीम को हराने वाली ऑस्ट्रेलिया A की टीम में बोलैंड और स्टीकीट दोनों शामिल थे। एडिलेड में चल रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इन्हें सब्सीच्यूट खिलाड़ी के तौर पर रखा है। कमिंस की गैरमौजूदगी में माइकल नेसेर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। यही कारण है कि बोलैंड और स्टीकीट को आज सुबह ही टीम से जुड़ने के लिए बुला लिया गया था।
ऐसा है दोनों गेंदबाजों का फर्स्ट-क्लास करियर
32 साल के बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। बोलैंड ने 79 फर्स्ट-क्लास मैचों में 272 विकेट हासिल किए हैं। 27 साल के स्टीकीट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी फॉर्मेट का मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने 50 फर्स्ट-क्लास मैचों में 174 विकेट अपने नाम किए हैं। इन दोनों को कवर के तौर पर लाया गया है।
कोरोना निगेटिव हैं कमिंस
कमिंस कोरोना निगेटिव हैं, लेकिन उन्हें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के नियमों के हिसाब से सात दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। कमिंस को क्वारंटाइन के छठे दिन भी एक टेस्ट से गुजरना होगा। क्वारंटाइन के 13वें दिन टेस्ट और 14 दिन तक 1,000 लोगों की उपस्थिति वाले जगह पर नहीं जाने का नियम कमिंस पर लागू नहीं होगा क्योंकि 22 दिसंबर को वह क्वारंटाइन पूरा करके इस राज्य को छोड़ देंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट का आयोजन ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। इस टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या पर कोई रोक नहीं होगी।
नौ विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला टेस्ट
गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। पहली पारी में इंग्लैंड केवल 147 रन बना सकी थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 297 के स्कोर पर इंग्लैंड को रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 152 रन बनाने वाले ट्रेविड हेड 'मैन ऑफ द मैच' बने थे।