Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से जुड़े एस्टन एगर और मैट रेन्शॉ
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में हासिल कर ली है 2-0 की अजेय बढ़त (फोटो: ट्विटर/@MCG)

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया से जुड़े एस्टन एगर और मैट रेन्शॉ

Dec 30, 2022
12:07 pm

क्या है खबर?

एस्टन एगर और मैट रेन्शॉ सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हैं। चार टेस्ट में 195 रन बनाने और नौ विकेट लेने वाले एगर ने 2017 में आखिरी बार कोई टेस्ट मैच खेला था। वहीं 11 टेस्ट में 636 रन बनाने वाले रेन्शॉ ने आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

सिडनी टेस्ट

आखिरी टेस्ट जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की कर लेगा ऑस्ट्रेलिया

जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट हो जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया को स्टार्क का बाहर होना अधिक नहीं खलेगा। सिडनी में यदि ऑस्ट्रेलिया जीती तो क्लीन स्वीप करने के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर लेगी। सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मॉर्नश लैबूशेन, लैंस मोरिस, नाथन लियोन, मैट रेन्शॉ, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर।