बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बनाया ये दिलचस्प रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया। इस खिलाड़ी ने भारत के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन सुबह के सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन लंच तक मेजबान टीम का स्कोर 112/1 था।
ऑस्ट्रेलिया ने 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने अपना 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि 2007 के बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ पहले दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन बनाए थे। उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कोंस्टास को ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का अच्छा साथ मिला। इस सीरीज में अपनी लय तलाश रहे ख्वाजा ने 6 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। यह मौजूदा सीरीज में उनका पहला अर्धशतक रहा।
शानदार रही कोंस्टास की पारी
अपनी डेब्यू पारी में कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस युवा बल्लेबाज को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ इयान क्रेग हैं, जिन्होंने 17 साल और 240 के दिन में अर्धशतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज
मैच में टॉस के साथ ही कोंस्टास टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए थे। वह केवल इयान क्रेग (17 वर्ष और 239 दिन), मौजूदा कप्तान पैट कमिंस (18 वर्ष और 193 दिन) और टॉम गैरेट (18 वर्ष और 232 दिन) से पीछे हैं। कोंस्टास पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चौथे मैच से नाथन मैकस्वीनी की जगह मौका मिला है।