ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से पर्थ में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतकर जोश से लबरेज है।
दूसरी ओर पाकिस्तान टीम विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी ऑस्ट्रेलिया टीम
घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी पूरी मजबूत टीम तैयार की है।
लांस मॉरिस को पहली बार पाकिस्तान सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेलने वाले डेविड वार्नर पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
संभावित एकादश: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड/मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है पाकिस्तान टीम
पहले टेस्ट से पूर्व अबरार अहमद के चोटिल होने से टीम को झटका लगा है।
सईम अयूब, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद तीन अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान टीम ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी कमजोर नजर आ रही है।
संभावित एकादश: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमिर जमाल, नोमान अली।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैचों के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 69 बार आमना-सामना हुआ है।
कंगारू टीम इनमें से 34 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने सिर्फ 15 मैच ही जीते हैं। इस बीच 20 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं। यहां ऑस्ट्रेलिया ने 26 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने केवल 4 मैच जीते और 7 मैच ड्रॉ रहे।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
उस्मान ख्वाजा ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में 842 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने पिछले 10 मैचों में 1,043 रन बनाए हैं।
मिचेल स्टार्क ने पिछले 7 मैचों में 29 विकेट लिए हैं। अल्जारी जोसेफ ने पिछले 6 मैचों में 21 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: सरफराज अहमद।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), बाबर आजम और शान मसूद।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और सलमान अली आघा।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, शाहीन अफरीदी और नाथन लियोन।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 14 दिसंबर (गुरुवार) से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी + हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।