ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: मैट रेनशॉ कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में शामिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल किए गए मैट रेनशॉ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लम्बे समय के बाद कंगारू टीम में शामिल किए गए रेनशॉ ने मैच की शुरुआत से पहले खुद को अस्वस्थ महसूस किया और रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, वह इस मैच में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
संक्रमण के बावजूद खेलेंगे रेनशॉ
26 वर्षीय रेनशॉ ने सिडनी टेस्ट के टॉस से कुछ समय पहले नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इसके बाद उन्हें राष्ट्रगान के समय टीम के साथी खिलाड़ियों से कुछ दूरी बनाए हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में रेनशॉ अपने साथी खिलाड़ियों से हटके अलग कुर्सी में बैठे हुए नजर आए। संक्रमण के बावजूद वह सिडनी टेस्ट में खेलेंगे।
क्या कहते हैं ICC के नियम?
नए नियम के मुताबिक, अब कोई खिलाड़ी अगर कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे खेलने की छूट दी जाएगी। टीम के डॉक्टर खिलाड़ी के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और उसके बाद निर्णय लेंगे कि उसे खिलाया जाना चाहिए या नहीं। इसके अलावा टीम अपने संक्रमित खिलाड़ी के स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल (लाइक-टू-लाइक) कर सकती है। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के पास रेनशॉ के स्थान पर किसी अन्य बल्लेबाज को टीम में मौका देने का अधिकार है।
लगभग पांच साल बाद वापसी कर रहे हैं रेनशॉ
रेनशॉ ने नवंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 33.47 की औसत से 636 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 184 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। रेनशॉ लगभग पांच साल लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इस समय जारी सिडनी टेस्ट से पहले उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मार्च 2018 में खेला था।
लाबुशेन और ख्वाजा ने लगाए अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट में चायकाल की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर (10) के विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। बारिश और खराब रोशनी के कारण अब तक सिर्फ 43 ओवर का खेल सम्भव हो पाया है और फिलहाल खेल रुका हुआ है। इस समय क्रीज पर उस्मान ख्वाजा (51*) और मार्नस लाबुशेन (73*) अर्धशतक लगाकर जमे हुए हैं।