टेस्ट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से होने वाली है। सीरीज का पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जाएगा। कंगारू टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। स्टीव स्मिथ को टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाजी करने का एक और मौका दिया है। उनके जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा होंगे। टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन हैं। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
क्यों बाहर हुए कॉनवे?
कॉनवे को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट आ गई थी। इसी कारण वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। 8 मार्च को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है। उनकी जगह हेनरी निकोल्स को टीम में मौका मिला है। केन विलियमसन पहले ही इस टेस्ट मैच से बाहर हैं।
हेनरी निकोल्स के आंकड़ों पर एक नजर
निकोल्स ने कीवी टीम के लिए अब तक 56 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसकी 87 पारियों में इस खिलाड़ी ने 7 बार नाबाद रहते हुए 2,973 रन बनाए हैं। उनकी औसत 37.16 की रही है। उनके बल्ले से 9 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है। वह 7 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2023 में खेला था।
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में कमाल का रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 60 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 34 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 8 टेस्ट में कीवी टीम को जीत मिली है। इनके अलावा 18 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर 5 टेस्ट जीते हैं और 14 में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।