पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 179 रन पर खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं। टीम की बढ़त 217 रन की हो गई है। उस्मान ख्वाजा (5*) और नाथन लियोन (6*) अभी नाबाद हैं।
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 9 विकेट खो दिए थे। हालांकि, मैच के दूसरे दिन कैमरून ग्रीन (174*) और जोश हेजलवुड (22) ने 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़ दिए और अपनी टीम का स्कोर 383 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स (71) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उनके अलावा मैट हेनरी ने 42 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट नाथन लियोन ने लिए।
कैमरून ग्रीन ने खेली 174* रन की शानदार पारी
ग्रीन ने मैच में 275 गेंद का सामना किया और 23 चौके और 5 छक्के की मदद से 174 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 63.27 की रही। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 45 रन भी नहीं बना पाया। हेजलवुड और ग्रीन (116) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई। दोनों ने ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा। उन्होंने साल 2004 में 114 रन जोड़े थे।
मैट हेनरी ने दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल
मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में में 30.1 ओवर गेंदबाजी की और 11 मेडन ओवर के साथ 70 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने स्टीव स्मिथ (31), उस्मान ख्वाजा (33), मिचेल मार्श (40), नाथन लियोन (5) और जोश हेजलवुड (22) को अपना शिकार बनाया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। हेनरी के टेस्ट क्रिकेट में अब 83 विकेट हो गए हैं।
फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया दूसरा अर्धशतक
फिलिप्स ने मैच में 70 गेंद का सामना किया और 71 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 101.43 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच की 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 347 रन बनाए हैं। उनकी औसत 43.37 की रही है। वह 1 बार नाबाद भी रहे हैं।
कप्तान के तौर पर पैट कमिंस ने पूरे किए 100 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भले ही मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट लिया, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कमिंस ने कप्तान के तौर पर 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 10वें और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इमरान खान (187) के नाम है। दूसरे स्थान पर रिची बेनॉड (138) है।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने 8.1 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 43 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा हेजलवुड ने 12 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान कमिंस, मार्श और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला। लियोन के टेस्ट क्रिकेट में अब 521 विकेट हो गए हैं। उन्होंने कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट लिए थे।