ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीतने के करीब भारत, ऐसा रहा आज का खेल
क्या है खबर?
मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत के करीब है। मैच में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 133/6 का स्कोर बना कर दो रन की बढ़त ले ली है।
ग्रीन (17) और कमिंस (15) क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की बढ़त हासिल की थी।
जानिए कैसा रहा आज का खेल।
अजिंक्या रहाणे
पहली बार रन आउट हुए रहाणे
तीसरे दिन कल के स्कोर 277/5 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रहाणे के रूप में लगा।
कल के निजी स्कोर में रहाणे सिर्फ आठ रन ही जोड़ सके और 294 के टीम स्कोर पर तेजी से सिंगल लेने के प्रयास में छठे विकेट के रूप में रन आउट हुए। अब तक के टेस्ट करियर में वह पहली बार रन आउट हुए हैं।
जडेजा और रहाणे ने छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की।
रविंद्र जडेजा
जडेजा ने पूरा किया अपना 15वां अर्धशतक
रहाणे के रन आउट होने के बाद जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जडेजा 57 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
इसके बाद भारत का निचला क्रम आज फिर से लड़खड़ा गया और टीम के अंतिम तीन विकेट ने सिर्फ 20 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए।
इंजरी
चोटिल उमेश के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 4 के टीम स्कोर पर बर्न्स (4) के रूप में लगा, जिन्हें उमेश यादव ने पारी के चौथे ओवर में पवेलियन भेज दिया।
हालांकि, टीम को पहली सफलता दिलवाने वाले उमेश गेंदबाजी के दौरान जल्द ही चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए।
इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और आत्मविश्वास में दिख रहे लाबुशेन (28) को 40 के टीम स्कोर पर आउट कर दिया।
बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
लाबुशेन के बाद ऑस्ट्रेलिया का विकेटों का पतझड़ लग गया और मेजबान टीम ने 99 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए थे।
इस दौरान जुझारू बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। वहीं पहली पारी में 0 बनाने वाले स्टीव स्मिथ अपनी दूसरी पारी में सिर्फ आठ रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।
भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
टिम पेन
दूसरी पारी में विवादित रहा पेन का विकेट
जडेजा की गेंद पर टिम पेन को लेकर, विकेट के पीछे कैच आउट की अपील की गई, जिस पर मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया। जिसके बाद कप्तान रहाणे ने DRS का विकल्प चुना, जिसमें हॉटस्पॉट पर कोई स्पाइक नजर नहीं आया।
हालांकि, स्निकोमीटर में वह स्पष्ट रूप से आउट नजर आए। परिणामस्वरूप अंपायर ने अपना निर्णय बदल कर उन्हें आउट दिया। पेन इस निर्णय से खुश नजर नहीं आए थे।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा रहा पेन का विकेट
Simon Taufel goes through the umpires' steps when using their "conclusive evidence protocols", and why one frame *past* the bat matters #AUSvIND pic.twitter.com/ROpuzNSFc6
— 7Cricket (@7Cricket) December 28, 2020