ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: नेट बॉलर इशान पोरेल चोटिल होकर वापस भारत लौटे
क्या है खबर?
बंगाल के तेज गेंदबाज इशान पोरेल बतौर नेट बॉलर भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, अब चोट के कारण वापस लौट चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक नजदीकी सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है।
पोरेल नेट प्रेक्टिस के दौरान हेमस्ट्रिंग इंजूरी से जूझ रहे हैं, और अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहेब की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
इससे पहले 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद भी पोरेल चोटिल हुए थे।
बयान
चोट के बाद भारत वापस लौट चुके हैं पोरेल
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI के सूत्र ने बताया कि पोरेल हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया, "इशान पोरेल को चोट लगी है और कुछ दिन पहले से वह भारत लौट चुके हैं। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी है और उनकी चोट का आकलन केवल NCA में जाकर ही किया जा सकता है।"
ऐसे में सिर्फ कार्तिक त्यागी इकलौते नेट गेंदबाज बचे हैं, क्योंकि टी नटराजन भारतीय टीम में शामिल किए जा चुके हैं।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में इशान पोरेल को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने एक मैच में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। हालांकि, उन्होंने रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में उम्दा गेंदबाजी की थी, जिस कारण उन्हें बतौर नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शामिल किया गया था।
इसके अलावा पोरेल ने भारत A की टीम से न्यूजीलैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
बयान
मुश्ताक अली ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
बंगाल के तेज गेंदबाज पोरेल चोट के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं।
सूत्र ने आगे बताया, "अगर यह ग्रेड 1 टियर है, तो ऐसे में पोरेल मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं, जो बंगाल के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं है। हमें अब इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनका रिहेब बेंगलुरु में कैसे होता है। उम्मीद है कि वह बहुत लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे।"
आंकड़े
पोरेल के डोमेस्टिक करियर पर एक नजर
शुरुआत में इशान पोरेल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन और कमलेश नागरकोटी को नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया था। हालांकि, नागरकोटी टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ही हट गए थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पोरेल ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.75 की औसत से 61 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 25 लिस्ट A मैचों में 22.63 की औसत से 41 विकेट अपने नाम किए हैं।