ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: चोटिल मार्कस स्टोइनिस के दूसरे वनडे में खेलने पर संशय
बीते शुक्रवार को सिडनी में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अपनी गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए और मैदान से बाहर चले गए थे। जिसके बाद पूरे मैच में स्टोइनिस फील्डिंग के लिए वापस नहीं लौटे। ऐसे में उनका दूसरा वनडे में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। स्टोइनिस की गैरमौजूदगी में कैमरून ग्रीन अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। सीरीज का दूसरा वनडे 29 नवंबर को खेला जाएगा।
स्टोइनिस की जगह दूसरे वनडे में ग्रीन को मिल सकता है मौका
सिडनी वनडे में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि स्टोइनिस की गैरमौजूदगी में ऐसे विकल्प पर विचार किया जाएगा, जो गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में शायद कैमरून ग्रीन को मौका मिल सकता है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक स्मिथ ने कहा, "मैं नहीं जानता कि स्टोइनिस कैसे हैं। मैंने उन्हें नहीं देखा, लेकिन आशा करते हैं वह ठीक होंगे। दूसरी तरफ अगर वह फिट नहीं है तो उनकी जगह किसी ओर को शामिल किया जाएगा।"
ग्रीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं- स्मिथ
स्मिथ ने आगे कहा, "ग्रीन ने शेफील्ड शील्ड सीजन की शुरुआत अच्छी तरह से की और वह एक प्रतिभाशाली खिलाडी हैं। मैंने आज दोपहर मैच से पहले नेट्स में कुछ गेंदों के लिए उनका सामना किया। यह पहली बार था जब मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा। वह प्रभावशाली खिलाड़ी नजर आते हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है, तो उम्मीद है कि वह इसे दोनों हाथों से लपक लेंगे।"
ऐसा रहा स्टोइनिस का प्रदर्शन
स्टोइनिस ने चोटिल होने से पहले 6.2 ओवर की गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 26 रन दिए। उनके ओवर के बची हुई गेंदे मैक्सवेल ने की थी। इससे पहले वह बल्लेबाजी में शून्य पर ही आउट हुए थे।
पहली बार टीम में शामिल हुए हैं ग्रीन
21 साल के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पहली बार 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ग्रीन ने अब तक केवल नौ लिस्ट-ए वनडे और 13 टी-20 ही खेले हैं और उन्होंने धमाल मचाया हुआ है। हाल ही में शेफील्ड सीजन में उन्होंने 197 रनों की पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 17 साल की उम्र में ही उन्होंने फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बढ़त हासिल की
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) के शतक की बदौलत 374/6 का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर के बाद आठ विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी थी। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। इनके अलावा शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।