रणजी ट्रॉफी: अतित सेठ ने लगाया शतक, नागालैंड के खिलाफ बड़ौदा का मजबूत स्कोर

बड़ौदा के ऑलराउंडर अतित सेठ ने नागालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। सेठ ने अपना शतक पूरा करने के लिए 111 गेंदों का सामना किया जिसमें 14 चौके शामिल रहे। 29वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे सेठ ने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपने 1,000 रन भी पूरे किए हैं। वह गेंद से 88 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।
बड़ौदा ने बना लिया है मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 70 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान विष्णु सोलंकी और निनाद राथवा ने पांचवें विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की थी। राथवा 143 रन बनाकर आउट हुए। सोलंकी ने 179 रन बनाकर आउट होने से पहले अतित के साथ छठे विकेट के लिए 168 रन जोडे़ थे। खबर लिखे जाने तक बड़ौदा ने 496/6 का स्कोर बना लिया है।