भारत बनाम श्रीलंका: पहले वनडे के लिए असम सरकार ने घोषित की आधे दिन की छुट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच होने वाले पहले वनडे मैच से पहले असम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 10 जनवरी (मंगलवार) को आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। कामरूप मेट्रोपोलिटन डिस्ट्रिक्ट में मंगलवार को सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल दोपहर 1 बजे बंद हो जाएंगे। मुख्य रूप से यह छुट्टी इसीलिए घोषित की गई है कि 01:30 बजे से शुरू होने वाला मैच अधिक लोग देख सकें।
अब तक गुवाहाटी में हुआ है केवल एक वनडे
गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है जो 21 अक्टूबर, 2018 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत ने 323 रनों का लक्ष्य 42.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा (152*) और विराट कोहली (140) ने शानदार पारियां खेली थीं। कुल मिलाकर अक्टूबर 2022 के बाद यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।